HDFC Bank (Personal Loan)एच डी एफ सी बँक (पर्सनल लोन)
-----------------------------------Apply Charges : FREE -----------------------------------
पात्रता (Eligibility):
निचे दिए गए लोग पर्सनल लोन के लिए अप्लाय कर सकते हैं:
✔️ प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी, ✔️ केंद्रीय, राज्य और स्थानीय निकायों के कर्मचारी✔️ उम्र 21 से 60 वर्ष की के बीच होनी चाहिए ✔️ आप जहा काम कर रहे है वहा आप कम से कम 1 साल से नौकरी पर हो ✔️ जो कम से कम 15000 रुपये कमाते हैं हर महीने (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, कोचीन में 20,000 रुपये)
डॉक्यूमेंट (Document):
- पहचान प्रमाण (Identity proof)
- पते का सबूत
- बैंक स्टेटमेंट (1 साल )
- इनकम प्रूफ
विशेष सुचना : HDFC Bank पर्सनल लोन सिर्फ उन लोगो को ही मिलेगा जो किसी रजिस्टरड कंपनी में 1 साल से नौकरी कर रहे हो।